फतेहाबाद (हरियाणा) । भट्टू खंड के गांव ढाबी कलां में श्याम बाबा मंदिर में युवा पुजारी को कुछ युवकों ने बैट से पीट-पीटकर घायल कर दिया। पहले एक युवक ने पुजारी के हाथ, पैर और कमर पर जोर-जोर से बैट से वार किए, इसके बाद दूसरे युवक ने भी ताबड़तोड़ हमला किया। शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने युवकों से पुजारी को छुड़वाया।
वारदात की सूचना मिलते ही गंभीर रूप से घायल पुजारी को लेकर उसके परिजन मध्य प्रदेश स्थित पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए। मगर उसकी हालत नाजुक होने पर उसे उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। वहीं, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वारदात सोमवार की बताई जा रही है।
ताला तोड़ने को लेकर पुजारी से हुई थी तनातनी
आगे कैलाश शर्मा के एमपी स्थित पैतृक गांव बीरो का पता ढूंढ कर हमारी टीम ने पुजारी जी के परिवार से संपर्क साधा। पुजारी का पूरा परिवार घटना के बाद से डरा हुआ था व पुजारी की बिगड़ती हालत को लेकर भी चिंतित था। पुजारी के भाई ने हमें बातचीत में बताया कि यह युवक मंदिर को अपना अड्डा समझते थे जहां यह अनैतिक गतिविधिया करते थे।
एक दिन इन्होने मंदिर के कमरे में क्रिकेट खेलने का सामान रख दिया था जिसकी चाभी लेकर पंडित जी 10 किलोमीटर दूर काम से गए थे। जिस पर इन युवको ने ताला तोड़ कर अपना सामान निकाल लिया। मंदिर का ताला टुटा देखने पर पंडित जी ने युवको से ऐसा करने का कारण पूछा तो उन्होंने ब्राह्मण विरोधी शब्द कहते हुए उनकी शिखा को भी पकड़ लिया था।
जिसपर गाँव के लोगो ने पुजारी का साथ देते हुए युवको का विरोध किया। पुजारी के बार बार मंदिर परिसर में गलत गतिविधियों को रोकने के कारण युवको ने पुजारी को सबक सिखाने की ठान ली थी जिसके बाद उन्होंने किडनैप कर पुजारी को बुरी तरह पीटा था।
A 26 years old Pujari was kidnapped n brutally beaten up by the casteist goons in a village of Haryana. D condition of pujari deteriorated while his family was taking him back 2 his native place in MP. More than 48 hours have been passed away yet police haven’t arrested d accused pic.twitter.com/C6au0ZDnmS
— Shubham Sharma (@ShubhamSharm11) November 4, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुजारी की चीख-पुकार सुनने के बाद गाँव के लोग मौके पर पहुँचे और उसे हमलावरों से बचाया। इसके बाद गाँव वालों ने पुजारी के परिवारों को भी इस मामले की सूचना दी, घटना की जानकारी मिलते ही पुजारी का भाई और उसके पिता चरण दास घटनास्थल पर पहुँचे और उसे अपने साथ गाँव (मध्य प्रदेश) लेकर गए। पुजारी का परिवार घटना का वीडियो देख कर दहशत में था। इतना ही नहीं पुजारी के पिता ने उसका उपचार हरियाणा में कराने के बजाय मध्य प्रदेश के अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया।
घर जाने के दौरान जब रास्ते में पुजारी कैलाश शर्मा की स्थिति बिगड़ी तब उन्हें मथुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैलाश के पिता चरण दास ने इस घटना पर कहा कि उनके बेटे पर बुरी तरह हमला हुआ है और वह हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की माँग करते हैं।
परिवार के लोगों ने कहा कि मेडिकल परीक्षण के आधार पर हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं, इस मामले पर पुलिस अधिकारी राजपाल का कहना था कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जाँच शुरू कर दी है।