नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सात चरणों की वोटिंग पूरी होने के साथ ही 542 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अंतिम परिणाम तो 23 मई को आएंगे लेकिन विभिन्न एग्जिट पोल्स के अनुमान बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के लिए बेहतर दिख रहे हैं। सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि यूपीए और अन्य पिछड़ते नजर आ रहे है।
सर्वे में अनुमान है कि एनडीए को 352, कांग्रेस नीत यूपीए को 92 और अन्य के खाते में 98 सीटें मिल सकती हैं. एबीपी सीएसडीएस, न्यूज 24 टुडे चाणक्या, टाइम्स नाऊ सीएनएक्स, इंडिया टुडे आजतक माई एक्सिस, रिपब्लिक टीवी सी वोटर, रिपब्लिक भारत जन की बात, न्यूज 18 आईपीएसओएस एग्जिट पोल रिजल्ट जारी भी हो चुके हैं।
चुनाव से पहले हुए ओपिनियन पोल में नरेंद्र मोदी की बीजेपी नीत एनडीए बहुमत के करीब दिखाई गई थी, जबकि कांग्रेस नीत यूपीए भी बढ़त बनाती नजर आई. ऐसे में अब लोगों की निगाहें लोकसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल पर टिकी हैं।
साल 2014 लोकसभा चुनाव के अधिकतर एग्जिट पोल ज्यादा सटीक नहीं बैठे थे. सिर्फ न्यूज 24- चाणक्य एग्जिट पोल का अनुमान ही चुनाव के असल नतीजों के आस-पास रहा था. न्यूज 24- चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए 340 प्लस, यूपीए को 70 प्लस और अन्य को 130 सीटों के जाने का अनुमान लगाया था।
वहीं एबीपी नील्सन एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत के साथ 281 सीटें दी गई थीं, जबकि कांग्रेस को 97 और अन्य को 165 सीटें दी थीं. सीएनएन-आईबीएन सीएसडीएस ने एनडीए को 270-282 सीट, कांग्रेस को 92 से 102 और अन्य को 159 से 181 सीटें दी थी।
छह एजेंसियों का एग्जिट पोल के जरिए बीजेपी गठबंधन और यूपी गठबंधन के साथ अन्य को मिलने वाली सीटों का अनुमान बता रहे हैं। टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए गठबंधन को 306 सीटें मिल रही हैं। जबकि यूपीए को 132 सीटें मिलने का अनुमान है, अन्य को 104 सीटें मिलती दिख रही हैं। यानी एनडीए गठबंधन आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए दिख रहा है।