लंदन। मैनचेस्टर के एक होटल में बियर के एक गिलास की किमत 72 लाख रुपए की है। अब आप कहेंगे कि हम मजाक कर रहे हैं। इतनी मंहगी बियर नहीं आती है। हाल के दिनों में कई ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिसमें होटल मैनेजर ने चीजों पर बहुत अधिक चार्ज लगाया हो।
हम आपको बता दें कि एक ऐसा ही मामला लंदन में सामने आया है। दरअसल, मैनचेस्टर के एक होटल ने ऑस्ट्रेलिया के खेल पत्रकार से एक ग्लास बीयर के लिए 72 लाख रुपये वसूल लिए।
पत्रकार पीटर लालोर ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में खेल संपादक हैं। पीटर एशेज टेस्ट सीरीज कवर करने के लिए ब्रिटेन गए थे। होटल में उन्होंने अपने साथियों के साथ एक ग्लास बीयर ऑर्डर की।
इसके बाद जब पीटर बिल का भुगतान कर रहे थे तो उन्होंने उस वक्त चश्मा नहीं पहना था।
इसी दौरान पेमेंट मशीन में कुछ गड़बड़ी हुई और 413 रुपये की जगह 72 लाख रुपये के बिल का भुगतान हो गया।
See this beer? That is the most expensive beer in history.
I paid $99,983.64 for it in the Malmaison Hotel, Manchester the other night.
Seriously.Contd. pic.twitter.com/Q54SoBB7wu
— Peter Lalor (@plalor) September 5, 2019
होटल की महिला स्टाफ ने जब पीटर का बिल देखा तो उसके बारे में पीटर को बताया।
जब पीटर को पता चला तो पीटर मैनेजर के पास पहुंचे और बिल में करेक्शन करने को कहा। मैनेजर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके अतिरिक्त पैसे जल्द ही उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
इस बारे में उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, देखिए इस बियर को, ये इतिहास की सबसे महंगी बियर है। मैंने इसके लिए होटल को 99,983.64 डॉलर दिए हैं। भारत की करंसी के अनुसार इसकी किमत 71,65,977.60 रूपए है।
बियर के लिए 50 लाख रुपये वसूले जाने से ये किस्सा सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस से एक होटल ने दो केले के लिए 413 रुपये का बिल भेजा था, जिसे लेकर देश में काफी बवाल हुआ था।