अंबेडकरनगर। जिले के जलालपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। दोपहर लगभग 12.42 मिनट पर उनका हेलीकॉप्टर जलालपुर तहसील क्षेत्र में नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज के मैदान पर बने हेलीपैड से में उतरा। जहां सीएम की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। उनको देखने की होड़ में अचानक भगदड़ मच गई। इसी बीच भगदड़ में एक सफाई कर्मी सुरेश कुमार गिर गया और उसके ऊपर से कई लोग उसे कुचलकर निकलते गए। दबने से सफाई कर्मचारी इरतैला थाना संम्मनपुर का रहने वाला था। वहीं दो अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है। एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि एक सफाई कर्मी की मौत की सूचना है। जांच से स्थिति स्पष्ट होगी।

सफाई कर्मी की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने आनन फानन में सुरेश को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है. भागदौड़ के बाद हुए इस हादसे के जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि सीएम योगी शनिवार को अंबेडकरनगर में ही हैं। दोपहर में करीब 12 बजकर 50 मिनट पर हेलीकॉप्टर से उतरकर सीएम योगी जलालपुर शहर के नरेंद्र देव इंटर कालेज के मैदान पर पहुंचे. यहां सीएम योगी ने 235 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के बाद जनसभा की।