नई दिल्ली । इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को एक घंटे में ही 77 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक नकली और बड़े से लाल रंग हाथ से सनी के मैनेजर ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया था। सनी लियोनी अपनी एक फिल्म के सेट पर बैठी थीं, तभी उनके मैनेजर ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। हालांकि यह एक प्रैंक था, लेकिन इससे अभिनेत्री डर गईं।
बाद में सनी लियोनी ने इस प्रैंक के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कुछ देर में ही यह वीडियो वारयल हो गया। इस पोस्ट के साथ सनी ने कैप्शन लिखा, सबने मिलकर मेरे साथ प्रैंक प्ले करने का फैसला लिया था। वे इसमें सफल भी हुए।
मुझे डराने के लिए सनी रजनी (सनी लियोनी के मैनेजर) का शुक्रिया। जल्द इसका बदला लिया जाएगा। हमले के प्रैंक से कुछ देर पहले ही सनी लियोनी ने अपने साथी अभिनेत्री और अभिनेताओं को डराने के लिए ऐसा ही एक प्रैंक किया था।
सनी ने अपने साथियों पर पीछे से नकली हाथ फेंका था, लेकिन प्रैंक फेल हो गया। कोई डरा ही नहीं। 27 जून को सनी लियोनी का एक और प्रैंक वीडियो वायरल हुआ था। इसमे दिख रहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ कलाकर ने उस पर गोली चलाई।
पर नकली गोली खाकर सनी लियोनी गिरीं, तो फिर उठी ही नहीं। सभी साथी कलाकर डर गए। लगा कि क्या हो गया। जब डर से सबकी हालत खराब हो गईं, तब एकाएक श्बेहोशश् सनी उठीं और कहा कि वह तो मजाक कर रही थीं।