यूपी में सभी श्रेणियों में बिजली कनेक्शन अब महंगा हो गया है। विद्युत नियामक आयोग के फैसले के बाद विभाग ने शनिवार को न्यू कनेक्शन की रेट लिस्ट जारी की। इसमें सर्विस लोडिंग चार्ज पूरी तरह खत्म कर दिया, लेकिन अब प्रोसेसिंग फीस के साथ-साथ मीटर कास्ट और लाइन चार्ज पर भी 18 प्रतिशत जीएसटी वसूला जायेगा। इसके बाद दो किलोवाट का जो कनेक्शन 2,105 रुपये का मिलता था वह अब जीएसटी जोड़कर 2,217 रुपये का मिलेगा। नई दरें शनिवार से लागू कर दी गईं।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी एसके वर्मा ने बताया कि अभी तक सिर्फ प्रोसेसिंग फीस पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता था, लेकिन नए रेट शेड्यूल में मीटर और लाइन चार्ज में भी 18 प्रतिशत जीएसटी वसूला जायेगा।
नियामक आयोग ने पिछले महीने नई दरें लागू की थीं
विद्युत नियामक आयोग ने तीन जुलाई को बिजली कनेक्शन से जुड़ी विभिन्न कामों के लिए नई दरें (कास्ट डाटा बुक) जारी की थी। मध्यांचल निगम के एमडी संजय गोयल ने बताया कि घरेलू, ग्रामीण, किसानों व छोटे विद्युत उपभोक्ताओं के सिक्योरिटी व प्रोसेसिंग फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया था। बड़े विद्युत उपभोक्ताओं की सिक्योरिटी राशि में मामूली बढ़ोत्तरी की है। इसके अलावा मीटर की कीमत सिंगल फेस मीटर पर 980 रुपये वसूली की जाती थी। अब उसे घटाकर 872 रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार थ्री फेस मीटर पर पहले 2,956 रुपये वसूला जाता था, अब वह 2,921 रुपये वसूला जायेगा।
नये कनेक्शन के लिए जमा होने वाली राशि (शहरी उपभोक्ता)
धनराशि विवरण एक किवा. दो किवा. तीन किवा. चार किवा. पांच किवा.
प्रोसेसिंग फीस 50 100 100 100 100
सिक्योरिटी फीस 300 600 1200 1600 2400
फिक्स लाइन चार्ज 398 398 398 398 2036
मीटर की राशि 872 872 872 872 2921
कुल धनराशि 1620 1970 2570 2970 7057
जीएसटी 238 247 247 247 911
सम्पूर्ण धनराशि 1858 2217 2817 3217 7968
नये कनेक्शन के लिए जमा होने वाली राशि (ग्रामीण उपभोक्ता)
धनराशि विवरण एक किवा. दो किवा. तीन किवा. चार किवा. पांच कि .
प्रोसेसिंग फीस 50 100 100 100 100
सिक्योरिटी फीस 100 200 1200 1600 2000
फिक्स लाइन चार्ज 150 150 398 398 2036
मीटर की राशि 872 872 872 872 2921
कुल धनराशि 1172 1322 2570 2970 7057
जीएसटी 193 202 247 247 911
सम्पूर्ण धनराशि 1365 1524 2817 3217 7968