सैमसंग ने अपने लॉन्च इवेंट अनपेक्ड में दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को आज लॉन्च किया है। वहीं कंपनी का दावा है कि ये ‘दुनिया के सबसे पावरफुलट स्मार्टफोन हैं। गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ डीजे कोह ने ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में अनपैक्ड इवेंट में पेश किया। कोह ने कहा, “यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली फोन का सबसे नया वर्जन है” कोह ने कहा,” 5G तकनीक हमें नई सीमाओं की ओर ले जा रही है। “सैमसंग इस काम में सबसे आगे है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में हमारे शहर सुरक्षित और स्मार्ट होंगे, परिवहन तेज और अधिक विश्वसनीय होगा।
सैमसंग के इन फ्लैगशिप फोन्स को लेकर पहले ही कई लीक्स सामने आ चुके थे। इसी साल जुलाई में यूरोप में सैमसंग के कई ऑफिशियल पेज पर गलती से गैलेक्सी नोट 10+ के बारे में जानकारी पब्लिश कर दी गई थी। जिसमें फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और स्टोरेज ऑप्शन भी सामने आ गए थे। पिछले कुछ समय में देखा गया है कि यह एक ट्रेंड बन गया है, जिससे स्मार्टफोन इंडस्ट्री को काफी नुकसान भी पहुंचा है। लीक्स के कारण डिवाइस के ऑफिशियल लॉन्च तक उसके बारे बताने को ज्यादा कुछ नहीं रह जाता।
इस मामले में भी पहले ही पता था कि सैमसंग नोट 10 के दो अलग-अलग वर्जन लॉन्च करेगा। हालांकि यह पहली बार है जब सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप फोन के दो वर्जन लॉन्च किए हो। नोट 10 डिवाइस एक बेहतर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जिसमें आर्गुमेंटेड रिएलिटी फंक्शन मिलेगा। साथ ही इससे चीजों की 3 डी स्कैनिंग की जा सकेगी।
नोट 10 एक अपडेटेड एस-पेन भी दिया गया है, जो नई मोशन-ट्रैकिंग तकनीक से यूजर्स को अपने फोन को दूर से कंट्रोल करने की सुविधा देता है। गैलेक्सी नोट 10 की कीमत 950 अमेरिकी डॉलर से शुरू होती है, जबकि गैलेक्सी नोट 10+ की शुरुआती कीमत 1,100 अमेरिकी डॉलर है। दोनों फोन 23 अगस्त से उपलब्ध होंगे।