सनी लियोनी ने सोमवार को डैनियल वेबर के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में सनी ने डैनियल को ‘मैन कैंडी’ बताया है।
ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने बॉलिवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। स्क्रीन पर अपने रोल से सनी लियोनी लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।
अब सनी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर के दौरान सनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सनी लियोनी ने हमेशा इस बात को माना है कि उनके पति डैनियल वेबर ने उनका हमेशा साथ दिया है।
साथ ही ऐक्ट्रेस का यह भी कहना है कि डेनियल अपनों बच्चों के लिए अच्छे पिता भी हैं।
Nice to have my man candy next to me 🙂
Sexy @DanielWeber99 pic.twitter.com/OErJvsn0UO— Sunny Leone (@SunnyLeone) August 5, 2019
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सनी ने पीले कलर की ड्रेस और झुमके पहने हुए हैं। वह अपने बालों के बांधने के स्टाइल से बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, डैनियल ने काले कलर की टी-शर्ट के साथ डॉटेड काली जैकेट पहनी हुई है और चश्मे ने उनके लुक को कूल बना दिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी फिल्म ‘कोका कोला’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह दिलजीत दोसांझ और कृति सनोन स्टारर ‘अर्जुन पटियाला’ में स्पेशल अपियरेंस नजर आईं। सनी लियोनी पीरियड ड्रामा ‘वीरमादेवी’ के साथ तमिल फिल्म से शुरुआत करेंगी।