महाराष्ट्र के अकोला के पोला चौक स्थित हनुमान मंदिर की यह घटना है। यह मंदिर मुस्लिमों के प्रभाव वाले इलाके में है। आरोप है कि जब हिन्दू होलिका दहन के कार्यक्रम में लगे हुए थे, तभी मुस्लिम भीड़ वहाँ आ गई और दोनों में संघर्ष होने लगा। इसके बाद मजहबी भीड़ ने होलिका की आग को बुझा दिया। लात मार कर उसका अपमान किया और हिन्दुओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
पोळा चौक, अकोला येथे एक पुरातन हनुमान मंदिर (उदासी मठ) आहे. मंदिर मुस्लिम बहुल क्षेत्रात आहे. हे मंदिर गेल्या अनेक वर्षांपासून दुर्लक्षित होते. परंतु गेल्या काही महिन्यांपासून परिसरातील हिंदू युवकांनी त्याठिकाणी दर शनिवारी हनुमान चालीसा व आरती करण्यास सुरूवात केलेली आहे. pic.twitter.com/mFQF8yIPkZ
— Swanand Kondolikar (@SwanandBJP) March 30, 2021
सोशल मीडिया पर वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक मंदिर में मुस्लिम भीड़ द्वारा होलिका दहन में विघ्न उत्पन्न करने की खबर आई है। लगभग 200-300 की संख्या में आई मुस्लिम भीड़ ने होलिका दहन के दौरान उस पर न सिर्फ पानी उड़ेल दिया, बल्कि लात से मार-मार कर आग को बुझा दिया।
जिसके बाद हिन्दुओं ने आक्रोश जताते हुए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से कार्रवाई की माँग की है। इस मंदिर को ‘उदासी मठ’ के रूप में भी जाना जाता है, जो काफी प्राचीन है। महाराष्ट्र भाजपा सोशल मीडिया के सदस्य स्वानंद कोंडोलिकार ने बताया कि मंदिर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित है।
उन्होंने जानकारी दी कि इस मंदिर को पिछले कई वर्षों से नज़रअंदाज़ किया जाता रहा है। ऐसे में पिछले कुछ महीनों से कुछ हिन्दू युवकों ने यहाँ शनिवार के शनिवार नियमित रूप से हनुमान चालीसा और आरती की शुरुआत की है।