मशहूर सिंगर सपना चौधरी यूपी, हरियाणा और बिहार के अलावा देश का भी एक जाना-माना चेहरा अब बन चुकी हैं और अपनी अनोखी डांसिंग स्टाइल के कारण वह हर दिन इंटरनेट पर छा जाती है।
सपना की पॉपुलैरिटी भी काफी जबरदस्त है और सपना के लाखों की संख्या में फैन्स होने के कारण उनका कोई भी वीडियो पल भर में सोशल मीडिया पर कहर बरपा देता है। सपना सोशल मीडिया पर अपनी कई सेक्सी एंड हॉट वीडियो शेयर करती रहती हैं।
सपना का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ। आज उनकी एक अलग ही पहचान बन चुकी हैं। अपने ठुमके से सपना सोशल मीडिया पर समय-समय पर पागल बनाती रहती हैें। आज सपना ना सिर्फ डांसर हैं बल्कि वह फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन सपना का जादू अभिनय के क्षेत्र में नहीं चल पाया।
सपना और दलेर मेहंदी का एक गण रिलीज हुआ है, जिसका नाम बावरी तरेड़ . सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सपना और दलेर के इस गाने की सराहना की है. दलेर के साथ सपना का ये नया गाना आते ही टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया।
सपना का एक सॉन्ग तेरी अंखियों का यो काजल आज भी इनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. सभी पार्टियों में भी इनका ये सॉन्ग माहौल बना देता है. इनकी एक अदा को देखने को लिए दर्शक हमेशा बेकाबू हो जाते हैं.।