पीलीभीत निवासी रफत जहां ने आज जिला अधिकारी पीलीभीत को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। पत्र में रफत जहां ने कहा तहसील अमरिया थाना जहानाबाद के ग्राम हिमकनपुर में मेरी कृषि भूमि है जिसमें गेहूं की फसल खड़ी हुई थी ग्राम हिमकनपुर के ही निवासी मुन्ने खान पुत्र हमीद खान तथा उसके दो पुत्र विक्की और कल्लू में चोरी से मेरे गेहूं की फसल काट ली जिसका मेरे पति अकरम द्वारा विरोध किया तो तो उक्त सभी लोगों ने मेरे पति के साथ मारपीट की जिसमें मेरे पति को गंभीर चोटें आयीं थी l

जिसका इलाज शहर के सरकारी अस्पताल में करवाया गया था जब इलाज कराने के बाद मैं अपने खेत पर गयी तो उक्त लोगों ने खेत पर पहुंचकर मेरे सामने ही नरई में आग लगा दी जिससे मेरा काफी नुकसान हो गया । जब मैंने आग लगाने का विरोध किया तो उक्त लोगों ने हमे जान से मारने की धमकी दी है उक्त तीनों लोग दबंग किस्म के लोग हैं जिन पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं जिनसे उन्हें जान माल का खतरा है । रफत जहां के प्रार्थना पत्र पर पीलीभीत जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अधिकारीयों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं