नई दिल्ली. Xiaomi india की वेबसाइट पर आज से शुरू हो रही यह सेल 25 अक्टूबर तक चलेगी और इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण है हर दिन आयोजित की जाने वाली फ्लैश सेल। बता दें कि 1 रुपये वाली फ्लैश सेल हर दिन आयोजित होगी और एक बार फिर आप बुधवार को अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
शाओमी बुधवार की शाम 4 बजे रेडमी नोट 5 प्रो (14,999 रुपये) और मी कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ ऑडियो स्पीकर 2 (799 रुपये) को 1 रुपये वाली फ्लैश सेल में उपलब्ध कराएगी। सेल के आखिरी दिन आप Mi A2 को फ्लैश सेल में खरीद सकते हैं।
Xiaomi ने फ्लैश सेल के अलावा Small=Big नाम के ऑफर से भी ग्राहकों को बेहतरीन प्रॉडक्ट्स देने का ऐलान किया है। इस सेल की खास बात है कि आप इसमें आप महंगे प्रॉडक्ट्स को कम से कम कीमत में खरीद सकते हैं।
इस स्कीम में आप रेडमी 6A + 10000 mAh मी पावरबैंक 2 आई को एक साथ मात्र 699 रुपये में खरीद सकते हैं। बिना सेल के इनकी कीमत 6,698 रुपये है। ऐसे ही मी लगेज 20(49 सेंटीमीटर) + मी ट्रैवल यू शेप्ड पिलो आपको 999 रुपये में मिलेगा। आम दिनों में इनकी कीमत 3,998 रुपये रहती है।