शराब माफियाओ और आबकारी बिभाग की मिली भगत को लेकर आबकारी विभाग भले ही दावे कर रहा हो लेकिन हकीकत कुछ और ही वया कर रही है। जिले का शायद ही कोई ऐसा ठेका होगा, जहां पर शराब ओवर रेट पर न बेची जा रही हो। जिसको लेकर फोटो और वीडियो भी वायरल की गई थी पर आबकारी अधिकारियों की नींद ही नहीं खुली। दरअसल, निर्धारित मूल्य से ज्यादा शराब की कीमत वसूलने को लेकर शराब के ठेकों पर आए दिन हंगामा होता है, लेकिन विभागीय अधिकारी ऐसा न होने का दावा करते हैं। डीएम के आदेश के अनुसार रात १० बजे के बाद शराब की बिक्री नहीं की जाएगी पर डीएम के आदेश की अवहेलना करते हुए शराब माफिया रात 10 बजे के बाद शराब ओवर रेट में बेच रहे है। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं।

गौरतलब है कि अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब की दुकान सभी दुकानों में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वहीं शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। आपको बताते चले २८ अप्रैल को नौगवा चौराहे पर शान्ति देवी के नाम से स्थित दुकानपर नियमानुसार रात दस बजे के बाद शराब का काला कारोबार शुरू हो जाता है। शराब की दुकान में अंधेरगर्दी शुरू हो जाती है। जिसकी जानकारी करने पहुंचे तो दूकान पर काम करने वाले सेल्समैन टीटू दूकान के बाहर बैठकर ओवर रेट में शराब बेच रहा था मना करने पर बोला आपको भी पता होना चाहिए की दस बजे के बाद शराब नहीं मिलती है हम तो अपने बच्चो के लिए बेच रहे है।
आपको लेनी हो तो ले नहीं तो जाओ कहकर दूकान से बाहर आ गया। इतना सब होने के बाद भी यह सिलसिला यहां पर खत्म नही होता शहर हो या गांव हर जगह के यही हालात हैं जिसकी लोग आये दिन आबकारी विभाग से इसकी शिकायत करते रहते हैं पर आबकारी बाले क्यों करें कार्यबाही उन्ही के इशारे पर ये कार्य हो रहे हैं । गांव की दुकानों का तो ये हाल है ये अक्सर घरों में ही होती हैं 10 बजे से पहले ही ये दुकानें बंद कर देते हैं और जब 10 बज जाते हैं तब ये कहते हैं कि अब शराब नही मिलेगी अब मिलेगी तो 20 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे क्योंकि अब शराब बेचने का समय खत्म हो गया है अब हम अपने रिश्क पर आपको शराब देंगे और इस तरह इनका धंदा शुरू हो जाता है l