अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनने में सहयोग सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के भी लोग कर रहे हैं। बनारस की लॉ की छात्रा इकरा अनवर खान ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 हजार रुपये की राशि चेक के जरिए दान की है।
इकरा का कहना है कि उनके पूर्वज भगवान राम ही हैं और अयोध्या में भव्य मंदिर बने इसलिये हमने अपना थोड़ा सा सहयोग दिया है। अपने हाथ पर ‘श्रीराम’ का लिखा हुआ टैटू भी गुदवाया है। इकरा ने राशि चेक द्वारा अखिल भारतीय संत समिति को दी है।
इकरा का कहना है कि श्री राम हमारे पूर्वज हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने इसमें मैंने अपना थोड़ा सा सहयोग दिया है। सियासतदार बांटने के नाम से सियासत करते हैं।
मैंने यह करके उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है कि धर्म अलग-अलग नहीं होते हैं। धर्म एक है और वह है इंसान का धर्म। मैं एक इंसान के रूप में राम मंदिर निर्माण में भागी बन रही हूं, जिसकी मुझे खुशी है।
इकरा अनवर की आस्था हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों में है। वह कहती हैं कि मैं मंदिर भी जाती हूं और घर में नमाज भी पढ़ती हूं।